Loading...
अभी-अभी:

दैहिक शोषण की शिकार युवती पर किया चाकू से हमला

image

Apr 4, 2018

मंगलवार देर रात पेंड्रा के लोहतरैया तालाब के पास दैहिक शोषण की शिकार युवती को चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, दैहिक शोषण के आरोपी पटवारी यसिक मरकाम और कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज है। युवती का आरोप है की दैहिक शोषण के मामले में होने वाले बयान के पूर्व उसे डराने और जान से मारने की नियत से हमला किया गया है डरी सहमी युवती ने कल देर रात पूरे मामले की रिपोर्ट पेंड्रा थाने में दर्ज करा दी है फिलहाल पेंड्रा पुलिस जांच और कार्यवाही में लगी हुई है।

बता दें एक आदिवासी युवती जिसका दो माह पूर्व गौरला तहसील में पदस्थ पटवारी यासिर मरकाम ने दैहिक शोषण किया था तब से उसे लगातार पटवारी के परिवार एवं हर्राटोला के पूर्व सरपंच गुलाब सिंह राज मामला दर्ज ना कराने और समझौता करने के लिए पहले तो दबाव बना रहे थे और बाद में जान से मारने की धमकी भी दे रहे है।

आरोपियों ने सरेराह युवती के उपर किया चाकू से हमला
युवती के अनुसार गुलाब सिंह राज ने कहा की तुम समझौता कर लो आजकल मर्डर करना कोई बहुत बड़ा अपराध नहीं है वही पटवारी यसिक मरकाम ने धमकी दी की मेरी पहुंच ऊपर तक है मै छुट जाऊंगा। कल युवती जब अपनी सहेलियों के साथ मार्केट से अपने घर की ओर लौट रही थी तभी बाइक सवार नकाबपोश युवको ने पहले सामने से चाकू से हमला करने की कोशिश की पर वार नाकाम रहा जिसके बाद पीछे से लौट कर युवको ने हमला किया जिससे कंधे और पीठ और बाह में गंभीर चोट आ गई।

युवती को जान से मारना चाहते थे आरोपी 
युवती का कहना है की निशाना कन्धा या पीठ नहीं उसकी गर्दन थी और उसका उद्देश्य उसे जान से मारना ही था पर मेरे दो कदम पीछे हो जाने से वार कहीं और लग गया, दैहिक शोषण के मामले में आरोपी पटवारी अभी जमानत में बाहर है और इस मामले में पीडिता का 7 अप्रैल  को बयान दर्ज होना है और डराने की नियत से ही शायद इस पूरे हमले को अंजाम दिया गया है। 

आरोपी पटवारी और कांग्रेस नेता को किया गिरफ्तार 
युवती पर हमले की खबर लगते ही पेंड्रा पुलिस तुरंत हरकत में आ गयी और युवती के थाने में आने के बाद देर रात पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी और रात में ही पुलिस की एक टीम द्वारा आरोपी पटवारी और कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूरे मामले में संजीदगी बरतते हुए शीघ्र ही पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।

पुलिस का इस मामले पर क्या है कहना
पुलिस पूरे मामले को काफी गंभीर बता रही है और फिलहाल धारा 326 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है और अन्य धाराओ में मामला दर्ज कर शीघ्र ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तार की बात कह रही है।