Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः डिजिटल शिक्षा पर आधारित आखर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

image

Sep 9, 2019

हेमन्त शर्मा - अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर राजधानी के मेडिकल कॉलेज स्थित अटलबिहारी वाजपेयी सभागार में डिजिटल शिक्षा पर आधारित आखर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम से सिंह टेकाम, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय और स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव दिवेदी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्यगत कारणों की वजह से वो इस आखर सम्मान कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा हमारी सरकार लोगों को साक्षर बनाने के प्रति कटिबद्ध

प्रदेश भर के शिक्षकों के लिए इस कार्यक्रम में टीम्स टी नाम का एक एप लोंच किया गया। इस एप में शिक्षक बैंक की जानकारी, पे-स्केल की जानकारी, पदस्थापना, योग्यता और व्यावसायिक योग्यता की जानकारी ले सकेंगे। हर संभाग के डिजिटल नवसाक्षरों को स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में ई-एजुकेटर्स का भी सम्मान किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस दौरान कहा कि जिनको आज सम्मान मिला उनको बधाई। ग्रामीण क्षेत्र में साक्षरता कार्यक्रम चला। मुख्यमंत्री का शिक्षा के प्रति बहुत लगाव है। उनके मार्गदर्शन में विभाग अच्छा काम कर रहा है। 2700 लोग साक्षर हुए है। हमारी सरकार लोगों को साक्षर बनाने के प्रति कटिबद्ध है।