Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः पुलिस ने की नियम के विरुद्ध चखना दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई

image

Sep 3, 2019

मनोज यादव - शराब दुकान के हाथों में चलने वाले चखना दुकान फिर एक बार बंद करा दिया गया। इस बार पुलिस ने नियम के विरुद्ध चखना दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। भविष्य में दुकान न लगाने की भी सख्त चेतावनी दी है। जिले में शराब दुकान पर कार्यवाही पुलिस कर रही है। खनिज विभाग पर कार्यवाही पुलिस कर रही है। परिवहन विभाग की कार्यवाही पुलिस कर कर रही है, तो आखिर सम्बंधित विभाग क्या कर रही है।

भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर आबकारी एक्ट के तहत होगी कार्यवाही

ऐसी ही कार्यवाही पुलिस ने रात के वक्त दादर खुर्द, मुड़ापार, रामपुर की शराब दुकान पहुंची। यहां अहाता के अंदर ही नियम के विरुद्ध चखना दुकान संचालन पर पुलिस ने आपत्ति जताते इसे बंद करने की चेतावनी दी। चखना दुकान संचालकों को ताकीद भी किया गया है कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन ना करें, अन्यथा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल नियमों के विरुद्ध संचालित चखना दुकान एक बार फिर बंद हो गया है। विडंबना तो इस बात की है कि जो कार्य आबकारी विभाग का है, उसे पुलिस विभाग कर रही है। ऐसा नहीं था कि आबकारी विभाग को उसका संज्ञान नहीं था, बावजूद ऐसे अवैध दुकानों पर करवाही न करना, आखिर किस बात का संकेत है।