Sep 3, 2019
धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक ट्रक ड्राइवर औऱ क्लीनर की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में ट्रक मालिक ट्रक के ड्राइवर क्लीनर को पिटवाता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस तक पहुंच गया है अब पुलिस इस पूरे वीडियो की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक मारपीट का यह पूरा वीडियो बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की 11 नंबर पार्किंग का है और जिस ड्राइवर की कुछ युवक मारपीट कर रहे हैं। उस ड्राइवर का नाम सूरज और ट्रक मालिक का नाम हेमू सिकरवार बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इस पूरे मामले में कोई भी शिकायत नहीं की गई है। लेकिन अब यह पूरा वीडियो पुलिस के पास पहुंच गया है और पुलिस इस पूरे वीडियो की पड़ताल कर मामले की जांच रही है जिसके बाद ही कोई कार्रवाई हो सकेगी।