Loading...
अभी-अभी:

मुंगेलीः राजनीतिक दलों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्वाचन अधिकारी ने किया अनुरोध

image

Dec 11, 2019

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं अभ्यर्थियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करें। ताकि नगरीय निकाय निर्वाचन सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराये जा सके। बैठक में मतदान केंद्र की संख्या, मतदाताओं की संख्या, निर्वाचन व्यय के संबंध में जानकारी दी गई।

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु व्यापक प्रबंध

बैठक में कलेक्टर डॉ. भुरे ने कहा कि जिले के सभी चार नगरीय निकायों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सेक्टर अधिकारी और व्यय संपरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा उड़नदस्ता दलों का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव हेतु कमिश्नर कार्यालय बिलासपुर के उपायुक्त राजस्व फरिहा आलम को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह सुशील कुमार गजभिये को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय भवनों में पोस्टर पाम्पलेट, बैनर आदि प्रचार सामग्री नहीं लगायें। राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी 19 दिसम्बर की शाम 5 बजे तक प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक फरिहा आलम सिद्दिकी, व्यय प्रेक्षक सुशील कुमार गजभिये, पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आराध्या कमार, मास्टर ट्रेनर सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।