Loading...
अभी-अभी:

बड़ी कार्यवाई की तैयारी में प्रशासन, अवैध प्लॉटिंग पर नोटिस जारी, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप

image

Feb 17, 2019

लोकेश साहू- धमतरी जिले में अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्यवाई की तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध प्लॉटिंग को चिन्हांकित कर नोटिस थमाया जा रहा है। जिसके बाद तोड़फोड़ की कार्यवाई शुरू होगी। प्रशासन के इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

शहर सहित आसपास के इलाकों में अवैध प्लॉटिंग

दरअसल धमतरी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का कारोबार भू माफियाओं द्वारा किया गया है। कृषि भूमियों और गैर आवासीय भूमियों में, शासन के नियमों को दरकिनार कर प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि वर्षों से जारी इस अवैध कारोबार पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं हो पाई है। जिसके चलते भू माफियाओं का हौसला काफी बुलंद हो चुका है, जो कि अब जिला कार्यालय के आसपास भी गैर आवासीय जमीन में अवैध प्लॉटिंग करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

मिल रही शिकायतों के बाद किया गया जांच टीम का गठन

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जांच टीम का गठन कर अवैध प्लॉटिंग का चिन्हांकन किया गया था। कलेक्टर रजत बंसल के पद स्थापना के बाद, दूसरे ही दिन अर्जुनी में कार्यवाई शुरू हुई थी। रुद्री रोड में भी निगम का बुलडोजर चला था। इसके बाद कार्यवाई का सिलसिला थम गया, जिसे लेकर कई तरह की चर्चायें शहर में होने लगी। इस पर कलेक्टर रजत बंसल ने कहा है कि लगभग बाइस जगहों पर अवैध प्लॉटिंग हुई है। कुछ लोगों नोटिस जारी नहीं हो पाने के चलते कार्यवाई रुकी हुई थी। सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।