Loading...
अभी-अभी:

कपड़ा मिल बंद करने के बाद से राजधानी में मचा बवाल, रायपुर पुलिस पर लगे सवालिया प्रश्नचिन्ह

image

Nov 28, 2018

वैभव पांडे : राजधानी रायपुर के उरला स्थित यूनिवर्थ कपड़ा मिल को बंद करने के बाद से बवाल मचा हुआ है अब इस मामले में कई गंभीर आरोप राजधानी रायपुर पुलिस पर भी लग रहे हैं। आरोप ये हैं कि तीन थानों के पुलिस वालों ने मिलीभगत कर कंपनी के मालिक को समान ले जाकर भगाने में मदद की है इसके साथ ही आंदोलनरत् कर्मचारियों के साथ बदसुलूकी की है।

आज इस आरोप के साथ कपड़ा मिल से निकाले गए कर्मचारी स्थानीय विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुँचे। पीड़ित कर्मचारियों ने कलेक्टर से न्याय दिलाने की मांग की है। दरअसल मामला ये है कि सितंबर में यूनिवर्थ कंपनी सितंबर महीने में अपने सौ से अधिक कर्मचारियों को बिना कारण निलंबित कर दिया, इसके बाद पी़ड़ित कर्मचारी कंपनी के बाहर बैठककर धरना देने लगे। पीड़ित कर्मचारियों का कहना है कि यूनिवर्थ कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है।

बता दें कि उन्हें सितंबर और अक्टूबर महीने का वेतन भी नहीं दिया है और तो और पुलिस वालों के साथ मिलकर उन्हें प्रताड़ित भी किया है हमारी मांग है कि कंपनी के मालिक साथ बैठकर समझौते कर मामले का निपटारा कराए। जल्द से जल्द कपड़ा मिल को वासप शुरू करे। वहीं विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कलेक्टर से तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है।