Loading...
अभी-अभी:

मोरडोंगरी में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी नकली पुलिस, धारा 171, 417, 419 के तहत मामला दर्ज

image

Nov 28, 2018

तारेन्द्र सोनी - पुलिस थाना उमरेठ अंतर्गत ग्राम मोरडोंगरी खुर्द में पुलिस नाकाबंदी के दौरान चेक पोस्ट के कार्यवाहक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल ने चेक पोस्ट से पुलिस की वर्दी में गुजर रहे एक संदिग्ध पुलिस को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस की खाकी वर्दी, पुलिस का बैच लगा कैप, पुलिस की मोनो का बेल्ट, सीने पर लगा बैच बिसिल-डोरी पहन रखी है।

आरोपी ने दी जानकारी

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अर्जुन पिता दयाराम उइके, उम्र 21 वर्ष, निवासी मोहगांव नाराजी, पुलिस थाना लावा घोगरी का रहना बताया। और कहा कि मैं सीसीटीवी विभाग संघवी इंफ्राटेक गुजरात कंपनी की ओर से मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने आया हूं। मेरे पास छिंदवाड़ा कलेक्टर का आदेश है। मेरी 2 माह पूर्व पुलिस में भर्ती हुई है। मैंने छिंदवाड़ा में पूर्व में सत्कार होंडा शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड का काम किया है मेरे सहित लगभग 80 लड़कों को अलग-अलग मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम मिला है।

आरोपी पर लगी कई धाराएं

बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से  सीसीटीवी कैमरा, पुलिस की वर्दी जप्त कर अपराध क्रमांक 235/18, धारा 171, 417, 419 ताहि दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है पुलिस की विवेचना अभी जारी है।