Loading...
अभी-अभी:

आचार संहिता की घोषणा के बाद जिला स्तर पर मतदान की तैयारी पूरी

image

Oct 8, 2018

चंद्रकांत देवांगन - चुनाव आयोग के आचार संहिता की घोषणा होने क बाद जिले स्तर पर भी मतदान कराने तैयारी पूरी कर ली गयी है। आज जिला कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में दुसरे चरण में मतदान होना है जिसमे नामांकन दाखिल 26 अक्टूबर व 2 नवम्बर को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है। वही मतदान की तारीख 20 नवम्बर है जिले में कुल 6 विधानसभा है। वही दुसरे जिले के 2 आंशिक विधानसभा भी आते है कुल मतदान केंद्र 1435 है वहीं 7 अन्य  सहायक मतदान केन्द्रों को मिलाकर 1442 मतदान केंद्र है। जिसमें 12 लाख 86 हजार 888 मतदाता है।

मतदान की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सभी स्तर पर अधिकारीयों की नियुक्ति हो चुकी है। वही आदर्श आचार संहिता के दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाऊड स्पीकर, व्हाट्स कॉल, घर घर जाकर प्रचार करना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 28 लाख रूपये है जिसमें प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया होने के बाद ही उसके खाते में खर्च जोड़ा जायेगा।

बहरहाल विधानसभा चुनाव के इस चुनावी संग्राम में प्रशासन की तैयारी पूरी होने के बाद अब बारी है पार्टी की देखना होगा राजनितिक पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए अपनी किस रणनीति के तहत चुनावी मैदान में कूदेगी।