Jan 6, 2019
हेमंत शर्मा - विभागों के बंटवारे के बाद मंत्री अपने अपने विभागों कि समिषा बैठक ले रहे है इसी कड़ी में वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने वाणिज्यकर विभाग की समीक्षा ली इस बैठक में विभाग के अधिकारी मौजूद थे इस समीक्षा बैठक में जीएसटी और ई-वे बिल को लेकर चर्चा हुई समीक्षा बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बैठक में जीएसटी को लेकर चर्चा हुई उसके आय के स्त्रोत को लेकर चर्चा हुई है।
राज्य की आमदनी में कितना नुकसान जीएसटी लागु होने के बाद हुआ है उन्हीने कहा कि स्वाभाविक तौर पर छत्तीसगढ़ को जीएसटी से नुकसान हुआ है ये उत्पादक राज्य था उपभोग करने वाला राज्य नही होने के कारण जीएसटी में नुकसान हुआ है।
2022 के बाद करीब 3600 करोड़ का नुकसान जीएसटी के कारण होने की संभावना है। वो पैसा अभी वापस मिलता है लेकिन 5 साल के बाद छग नुकसान की स्थिति होगा इसी की समीक्षा हो रही थी ई वे बिल को लेकर भी चर्चा हुई फिलहाल जो कहा गया है कि जिले में इवे बिल नही लिया जा रहा है राज्य के अंदर ई-वे बिल समाप्त होना चाहिए।