Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में पंडरिया पुलिस ने 23 ग्रामीणों को किया गिरफ्तार

image

Nov 19, 2019

प्रदीप गुप्ता - कवर्धा जिला अंतर्गत ग्राम पाढी में लगभग डेढ माह पहले पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में पंडरिया पुलिस ने कल 23 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10 महिला व 13 पुरूष शामिल हैं। दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम पाढी में 7 अक्टूबर 2019 को एक मानसिक युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर की आशंका में पकडा था, जिसके साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान पुलिस की टीम एक्सीडेंट की सूचना पर किसी अन्य गांव जा रही थी, जहां रास्ते में पाढी गांव में ग्रामीणों की भीड़ देख रूककर मामले की जानकारी लिया तथा मानसिक युवक को अपने कब्जे में लेकर एक्सीडेंट की सूचना वाले गांव की ओर निकल पडे।

पुलिस वाहन में मानसिक रोगी युवक को देख आरोपी को बचाने का आरोप लगाने पर हुआ विवाद

पुलिस टीम जब वापस लौट रही थी, तब पाढी गांव के लोगों ने मानसिक रूप से कमजोर युवक को पुलिस वाहन में देख आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगे। देखते ही देखते गांव के सैकडों लोग पुलिस पार्टी को घेर लिया। मामला बिगडता देख पंडरिया एसडीओपी व टीआई पुलिस बल के साथ पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों की भीड़ पुलिस पर हावी रही। ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मारपीट की, गाड़ी को नुकसान भी पहुंचाया। दो घंटे तक बंधक बनाये रखा। जिसके बाद जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिस गांव पहुंचकर पंडरिया पुलिस को भीड़ से निकाले थे। पूरे मामले में पंडरिया पुलिस ने 25 ग्रामीणों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया था। इनमें दो ग्रामीणों को पहले ही गिरफ्तार कर लिये थे जबकि बाकी 23 ग्रामीणों को कल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 146,142,149, 353, 332 तथा लोक संपत्तिक्षरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।