Loading...
अभी-अभी:

खराब सड़कों के विरोध में अमित जोगी ने पेंड्रा मार्ग पर किया चक्काजाम

image

Sep 3, 2018

बालकृष्ण अग्रवाल - मरवाही विधानसभा  में खराब सड़कों के विरोध में अमित जोगी आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आज पेंड्रा बिलासपुर मार्ग में बसन्तपुर में चक्काजाम व धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला अमित जोगी ने आज छत्तीसगढ़ में अधिकारियों के राजनैतिक पार्टियों में शामिल होने पर विवादित बयान दिया अमित जोगी ने यह तक कह डाला कि अफसर अपनी पैंट के नीचे खाकी अंडरवियर पहन रहे है और रमन सरकार ने अफसरसाही का भगवाकरण कर डाला है।

अफसरों की निश्पक्ष की जाये पदस्थापना

अमित जोगी ने कहा कि भाजपा को कार्यकर्ता मिल नहीं रहे इसलिये अफसरों को आयातित कर रहे हैं और जिस प्रकार से अफसर भाजपा प्रवेश कर रहे है यह खतरे की घंटी है अफसरों का संवैधानिक दायित्व होता है की वो निश्पक्ष रहे ऐसे में वे राजनैतिक रूप से पार्टियों में प्रवेष कर रहे है इन अफसरों को हटाकर निश्पक्षा अधिकारियों की पदस्थापना की जानी चाहिये।

दो घंटे तक किया चक्काजाम

वहीं अमित जोगी ने अब तक कराये गये सभी सर्वे और उनकी रिपोर्ट को प्रायोजित बतलाते हुये सिरे से खारिज किया वहीं अमित ने चुनाव आायेग से शराब, जियो और सर्वे पर रोक लगाये जाने की मांग की है अमित जोगी आज पेंड्रा से बसंतपुर, मरवाही से सिवनी और अन्य खराब सड़कों को लेकर करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया।