Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः अंजोर रथ मजबूत पुलिस, विश्वनीय पुलिस का शुभारंभ, प्रार्थी कहीं भी करा सकते हैं अपनी रिपोर्ट दर्ज

image

Jun 29, 2019

आशुतोष तिवारी- बस्तर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच बेहतर सामजस्य स्थापित करने के लिए पुलिस ने आज अंजोर रथ मजबूत पुलिस, विश्वनीय पुलिस का शुभारंभ किया। इस मौके पर बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा और बस्तर एसपी ने अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर  रवाना किया। अंजोर रथ एक चलित थाना है जिसमें प्रार्थी कहीं भी अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकता है। इसके अलावा इस रथ में सवार पुलिस अधिकारियों द्वारा साईबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, एटीएम ठगी के संबंध में जागरूकता फैलाने के साथ ही अन्य जानकारियां भी लोगों को दिया जायेगा।

रथ को जिले के हर थाना क्षेत्र में भेजे जाने का संकल्प

वहीं आमजन सीजीकोप एप पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा इस अंजोर रथ के माध्यम से कृषि लोन के नाम पर पैसा देने वाले दलालों से सावधान रहने व ज्यादा ब्याज के लालच में चिटफंड कंपनी में अपना निवेश ना करने जैसी जानकारियां ग्रामीण अंचलों और शहरों में दी जायेगी। बस्तर आईजी ने बताया कि इस रथ को जिले के हर थाना क्षेत्र में भेजा जाएगा। जहां आमजन मौके पर ही इस चलित थाना में अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे। यह रथ सप्ताह में पांच दिन चलेगी और खासकर ग्रामीण अंचलों में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों में इस अंजोर रथ को भेजा जायेगा।