Loading...
अभी-अभी:

रेल सुविधा के विस्तार की एक और जुड़ी कड़ी, दिव्यांग सहित बुजुर्गों को मिली राहत

image

Feb 11, 2019

मनोज मिश्ररेकर- रेलवे स्टेशन परिसर में राजनांदगांव के सांसद अभिषेक सिंह ने एस्केलेटर का शुभारंभ किया। एस्केलेटर की सुविधा मिलने से दिव्यांग सहित बुजुर्गों को काफी राहत मिलेगी। सांसद अभिषेक सिंह ने रेल सुविधा के विस्तार में बहुउपयोगी एस्केलेटर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन लगातार रेल सुविधाओं के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

4 यात्री प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण

एक्सीलेटर के उद्घाटन के साथ ही राजनांदगांव रेलवे स्टेशन परिसर में बने आधुनिक सुविधा वाले 4 यात्री प्रतीक्षालय का भी लोकार्पण सांसद अभिषेक सिंह ने रिबन काटकर किया। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन ए-ग्रेड रेलवे स्टेशनों में शुमार है। बीते वर्ष यहां गर्मी से राहत देने के लिए मिस्डकूल की शुरुआत की गई और 4 सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को भी यहां स्टॉपेज मिला। इसके बाद आज एस्केलेटर की शुरुआत से विकास कार्य की।