Loading...
अभी-अभी:

यादव समाज के महासम्मेलन में पहुंचे बाबूलाल गौर, समाजको एकजूट रहने का दिया संदेश

image

Feb 11, 2019

अमित चौरसिआ- यादवों के संभागीय महासम्मेलन में पहुंचे बाबूलाल गौर ने पिछड़े वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए इसके लिए समाज को एक जुट होने की बात कही, साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और भजपा पर भी निशाना साधा। यादवों के कार्यक्रम का हिस्सा बने बाबूलाल गौर ने जम कर ठुमके लगाने के साथ ही पिछले चुनाव में एक भी यादव को टिकिट नहीं देने की बात करते हुए कहा कि जो पार्टी यादव को टिकिट नहीं देती उन्हें वोट नहीं देना चाहिए।

पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिला

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री में हौसले की कमी थी इस लिए पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिल सका। गौर ने वरिष्ठ नेताओं के सम्मान की बात करते हुए कहा कि कुसमरिया और सरताज सिंह को टिकिट दी जानी थी। मंच पर उपस्थित मण्डला के सांसद को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि उन्हें समाज का आशीर्वाद प्राप्त है। फर्क बस इतना है कि यादवों को आरक्षण नहीं मिला है और सांसद आरक्षित हैं। इस कार्यक्रम में करीब 7 हज़ार यादव समाज के लोग इकट्ठे हुए और अपने समाज की आवश्यकता और जरूरतों के साथ ही हक़ की लड़ाई एक जुट होने की बात कही।