Loading...
अभी-अभी:

नक्सल विरोधी अभियान तेज, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस अभियान को देगी अंजाम

image

Feb 14, 2020

बस्तरः छत्तीसगढ़ के दक्षिणी क्षेत्र बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान तेज होने वाला है। इस ​अभियान को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अंजाम देने वाला है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सीआरपीएफ राज्य में नक्सलियों से मुकाबला करने वाली प्राथमिक इकाई है। उसने बीजापुर और सुकमा के दूरदराज और घने जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान लक्ष्य की शुरुआत की है। बुधवार को सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने राज्य का दौरा करने के बाद अभियान की समीक्षा भी की। सप्ताह की शुरुआत में एक अभियान के दौरान सीआरपीएफ की विशेष लड़ाकू इकाई कोबरा के दो कमांडो की मौत हो गई थी। माहेश्वरी का दौरा इसी क्रम में था। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि माहेश्वरी ने राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय कर अभियान को तेज करने के लिए कहा।

नक्सलियों के गढ़ों में घुसने और उन्हें खत्म करने का किया आह्वान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने कोबरा और सीआरपीएफ की अन्य इकाइयों से नक्सलियों के गढ़ों में घुसने और उन्हें खत्म करने का आह्वान किया। साथ ही यह भी कहा कि किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। सीआरपीएफ राज्य पुलिस के साथ मिलकर नक्सलियों की खूंखार बटालियन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) पर भी कार्रवाई की योजना बना रहा है। सभी के सहयोग से राज्य में नक्सल उन्मूलन का यह गहन ऑपरेशन चलता रहेगा। महानिदेशक ने वीरता और पेशेवर जज्बे के लिए सैनिकों की सराहना की और उन्हें सलाम किया। उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी सैनिक की कुर्बानी व्यर्थ नहीं गई है। एक सच्चा सैनिक अपना मिशन पूरा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध होता है।