Loading...
अभी-अभी:

हितेश अजीत की अनोखी पहल, दांपत्य जीवन की शुरुआत में जोड़ों को बांट रहे हेलमेट

image

Feb 22, 2019

राज बिसेन - परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मप्र महाराष्ट्र सीमा पर बसे रजेगांव निवासी युवक हितेश अजीत ने अनोखी पहल की शुरूआत की है जिनके द्वारा दाम्पत्य जीवन में बंधने वाले जोड़ों को उपहार स्वरूप में रूपए पैसा या कोई अन्य सामग्री न देकर हेलमेट भेंट की जा रही है वहीं युगल जोड़ों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है इस मामले में हितेश अजीत का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं के अधिकांश मामलों में सिर में चोट लगने से मौत का कारण सामने आता है।

लोगों में जागरूकता आवश्यक

समय-समय पर पुलिस महकमा भी अभियान चलाकर हेलमेट पहनने पर जोर देता रहता है पुलिस कार्रवाई तक तो लोग हेलमेट पहनने दिखाई देते हैं लेकिन अभियान की समाप्ती के साथ चालकों के सिर से हेलमेट गायब होने लगते हैं हितेश का मानना है कि हेलमेट को दिनचर्या में लाने लोगों में जागरूकता होना अत्यंत आवश्यक है।

पहल से लोग अचंभित

इसी बात को समझते हुए उनके द्वारा पुलिस विभाग से हटकर इस तरह की अपनी एक नई पहल की शुरूआत कुछ वर्ष पहले की है शुरूआती दौर में तो उनकी इस पहल से लोग अचंभित नजर आते थे लेकिन पहल का महत्व समझने के बाद लोग उनकी पहल का स्वागत करने लगे हैं हितेश से प्रेरित होकर उनके ही साथी  मित्र भी अपनी रिस्तेदारी या आस-पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम होने पर युगल जोड़े को हेलमेट भेंट करने लगे हैं।