Loading...
अभी-अभी:

कसडोलः अवैध शराब रोकने गई महिला समूह के साथ शराब माफियों द्वारा मारपीट

image

Aug 21, 2019

केशव साहू - एक तरफ शासन प्रशासन अवैध शराब रोके जाने कितने मुहिम चला रहे है। क्षेत्र में अवैध शराब बेचने के मामले भी बढ़ता नजर आ रहा है। बात करते हैं कसडोल थाने के ग्राम असनीद की, जहां अवैध शराब रोकने गई महिला समूह के साथ शराब माफियों ने न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि मारपीट भी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक नीतू कमल के जिले में कार्यभार सम्हालते ही, उनका मुख्य उद्देश्य रहा है आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना। उसी गतिविधियों में से एक अवैध शराब की बिक्री पर पूर्णता रोक लगाने का हर थाने में सख्त निर्देश भी दिया गया। जिसे बखूबी निभाया भी जा रहा है, लेकिन कल दिनाक 20 अगस्त को कसडोल थाना के ग्राम असनीद में महिला समूह और जनविकास सेवा समिति के द्वारा गांव में बेच रहे अवैध शराब कोचिया यादराम जायसवाल को शराब बेचने से मना करने पर उन्होंने अपनी दबंगाई दिखाते हुये, उनके और अन्य शराबियों द्वारा गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए।

कांग्रेस सरकार पर आरोप कि शराब बंदी पर नहीं कर रही कार्यवाई

सेवा समिति और गांव की महिला समूह ने जब खुद कच्चा महुवा जिसे शराब बनाने रखा गया था, साथ ही शराब बनाने में उपयोग समान की जब्ती बना, थाने लाई और रिपोर्ट करना चाही तो राजनीतिक दबाव कहकर कार्यवाई नहीं की गई। किसी ने खुलकर किसी नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन महुवा को जब्ती बनाने में देर करने पर थाना प्रभारी और थाना के नाम सामूहिक रूप से नारे बाजी भी करने लगे। जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूर्णता शराब बंदी की बात थी जिसके लिए जनता ने भूपेश सरकार को चुना, लेकिन कांग्रेस की सरकार में शराब बन्द होने के बजाए अवैध शराब की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सती वर्मा ने भी कहा कि अगर इस मामले को दबाया गया तो इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक करेंगे।