Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः कांग्रेस के एक मंडलम अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के विधायक से बताया जान का खतरा

image

Aug 21, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - मध्य प्रदेश में ग्वालियर से कांग्रेस के एक विधायक इन दिनों सुर्खियों में है। वजह है कांग्रेस के ही एक मंडलम अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के विधायक से जान का खतरा बताया है। इसमें खास बात ये है कि मंडलम अध्यक्ष ने ज्योतिरादित्य सिंधिय़ा को पत्र लिखकर कांग्रेसी विधायक पर अपना रोजगार छीनने सहित कई गंभीर आरोप लगाए है। उधर विधायक ने अपनी ही पार्टी के मंडलम अध्यक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया है, लेकिन इस पत्रबाजी के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री बाला बच्चन और अधिकारियों को विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ भेजी लिखित शिकायत

ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के मंडलम अध्यक्ष और कारोबारी आनंद अग्रवाल ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आनंद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृहमंत्री बाला बच्चन और अधिकारियों को विधायक प्रवीण पाठक के खिलाफ लिखित शिकायत भेजी है। आनंद का आरोप है कि उनकी ही पार्टी के कांग्रेसी विधायक प्रवीण पाठक ने व्य़क्तिगत खुन्नस के चलते उनकी दुकान हटवा दी है। आनंद के मुताबिक विधायक प्रवीण पाठक ने मदाखलत अधिकारियों के द्वारा उनकी दुकान हटाकर बेरोजगार कर दिया है। आनंद का कहना है कि क्षेत्रीय व्यापारियों की समस्या को लेकर उन्होंने एसपी को अपने लेटरहेड पर एक ज्ञापन दिया था, विधायक पाठक ने इसी बात की खुन्नस पाल रखी है और जनवरी से ही उनकी दुकान को हटवा दिया है। आनंद का कहना है कि सिंधिया को पत्र लिखने के बाद अब विधायक के लोग उसे झूठे मामले में फंसाने की साजिश रच रहे हैं।

विधायक प्रवीण पाठक अपने ऊपर लगाये गये आरोप को बताया गलत

अपनी ही पार्टी के मंडलम अध्यक्ष द्वारा सिंधिय़ा और बाला बच्चन को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए जाने को विधायक प्रवीण पाठक गलत बता रहे हैं। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का कहना है। महाराज बाडा इलाके में दुकानदारों ने अवैध रूप अतिक्रमण कर रखा था, जिसे हटाने के लिए नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की गई है। विधायक पाठक के मुताबिक नियमानुसार कार्रवाई की गई है, उन्होंने इरादतन कुछ नही किया है। ग्वालियर के महाराजबाड़ा इलाके में कांग्रेस विधायक और कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों में खींचतान चल रही है, यही वजह है कि अपनी दुकान हटने से गुस्साए मंडलम अध्यक्ष ने सिंधिया, बाला बच्चन और डीजीपी को विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत भेजी है। माना जाता है कि विधायक प्रवीण पाठक सुरेश पचौरी खेमे के विधायक है, यही वजह है कि सिंधिया से शिकायत होने के बाद आने वाले दिनों में यह मामला तूल पकड़ेगा।