Loading...
अभी-अभी:

कोंडागांवः यातायात पुलिस शाखा द्वारा स्कूलों में जागरूकता शिविर और बस पर कार्रवाही

image

Oct 5, 2019

यातायात पुलिस शाखा इन दिनों सुप्रीम कोट के गाईड लाईन अनुसार स्कूल बसों की जांच कर रही है। इस जांच के दौरान कोण्डागांव के चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल के 4 बसों पर 12 हजार 300 रुपए और सेंट जेवियर स्कूल पर 3 हजार 600 की ओरव लोडिंग पर कार्रवाहीं की गई। आदेश्वर पब्लिक स्कूल की बस में स्पीड गवर्नर ना होने पर 6 हजार रुपए की कार्रवाई की गई। इसी तरह स्कूल बसों की बिन्दुवार चेंकिग किया गया। वहीं जन जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट के बच्चों के सहभागीता में बासकोट, जोंदरापदर आईटीआई, चावरा हायर सेकेण्डी स्कूल, दहिकोंगा बाजार, तहसीलपारा हाईस्कूल, खालेमुरवेण्ड स्कूल, चिपावंड हाईस्कूल, डीएव्ही मुख्यमंत्री स्कूल खरगांव व अन्य स्कूलों, कॉलेज में प्रोजेक्टर के माध्यम से, यातायात झांकी निकाली कर जगरूकता कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही कोण्डागांव के सड़कों पर नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने जैसे मामलों पर भी कार्रवाही की जा रही है। पुलिस ने 14 वाहन मालिकों पर नाबालिकों को वाहन देने के चलते 7 हजार रुपए का चलान काटा है।

दुर्घटना वाले क्षेत्रों में येलो ब्लिंकर व बेलगाम वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए रबड़-प्लास्टिक के ब्रेकर

कोण्डागांव की यातायात पुलिस द्वारा लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से कारगर कदम उठाये जा रहे हैं। इसी के चलते कोंडागांव के सर्वाधिक सड़क दुर्घटना वाले क्षेत्रों में येलो ब्लिंकर व बेलगाम वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए रबड़-प्लास्टिक के ब्रेकर लगाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस के कारगर कदम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए यातायात पुलिस प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार के निर्देशन में हो रहे लगातार सड़क हादसों को रोकने के लिए कई पहल की जा रही है। इसी कड़ी में थाना स्तर पर सड़क के अंधे मोड़ पर रंग रोगन, मार्किंग, वाहन चालकों को समझाइश आदि की कार्रवाई की जा रही है। कोंडागांव से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 30 पर सर्वाधिक संभावित दुर्घटना क्षेत्र जिला अस्पताल, दुधगांव, बनियागांव, दहीकोंगा व अन्य स्थानों पर यलो ब्लिंकर में लगाए जा चुके है। वहीं बेलगाम वाहनों पर लगाम कसने के उद्देश्य से कोर्ट चैक, एसपी ऑफिस चैक, विकासनगर बाजार रोड, रायपुर नाका के पास प्लास्टिक के ब्रेकर लगाये जा रहे है।