Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः युवा संकल्प संगठन ने की अपनी आवाज बुलंद, रेलवे स्टेशन मास्टर को बताई समस्या

image

Oct 5, 2019

शहर के सड़कों की हालत किसी से भी छुपी नहीं है। हर तरफ सड़कों में बस गड्ढे ही नजर आते हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं शहर में हो रही है, लेकिन इस ओर न ही जिला प्रशासन, ना ही निगम प्रशासन और ना ही किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान जाता है। वहीं रायगढ़ का एक सामाजिक संगठन युवा संकल्प संगठन ऐसे ही गंभीर मुद्दों को उठाकर अपनी आवाज बुलंद करते रहता है। युवा संकल्प संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे के नाम से एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा। ज्ञापन में युवा संगठन के लोगों ने बताया कि रायगढ़ स्टेशन चौक और मौदहापारा को जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा एक अंडरब्रिज का निर्माण किया गया था जो कि अभी पूरी तरह से जर्जर हो गया है। 2-3 फीट के बड़े-बड़े गड्ढे अंडर ब्रिज के अंदर हो रखे हैं और किसी प्रकार की लाइट की भी सुविधा वहां नहीं है। इससे आए दिन वहां छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं।

अंडर ब्रिज के सड़क को बनवाने एवं लाइट की व्यवस्था करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मौदहापारा निवासी सभी स्कूली बच्चों का भी उसी अंडरब्रिज से आना जाना होता है जिससे कि हमेशा अभिभावकों को डर बना रहता है। बीते दिनों ही मौदहापारा के एक निवासी का उन गड्ढों के कारण बाइक से गिरकर पांव फैक्चर हो गया है और भी छोटी-मोटी दुर्घटनाएं रोज वहां हो रही है। इसी मांग को लेकर युवा संकल्प संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द अंडर ब्रिज के सड़क को बनवाने एवं लाइट की व्यवस्था करने की मांग की। स्टेशन मास्टर ने भी मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल संबंधित विभाग को मौके पर जाकर स्थिति को देखकर जल्द से जल्द निर्माण कराने और वहां लाइट लगाने की आदेश दिया।