Loading...
अभी-अभी:

रायपुरः गरियाबंद के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष पटेल पर दबंगई का आरोप

image

Aug 1, 2019

खबर रायपुर से है, जहां गरियाबंद के आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ।मनीष पटेल पर दबंगई, मनमानी, अस्पताल से नदारद की शिकायत हुई है। BJP प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि जब हम सदस्यता अभियान के लिए गरियाबंद पहुँचे तो वहाँ के ग्रामीणों ने अपनी समस्या से हमें अवगत कराया और बताया कि आयुर्वेदिक की चिकित्सा अधिकारी मनीष पटेल जो महीना में में एक दो बार आते हैं और पूरे समय तक नदारद रहते हैं।

ज़िम्मेदार अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पर दबंगई और मनमानी करने का आरोप लगा है। अधिकारी गरियाबंद जिले के भाठीगढ़ अस्पताल में पदस्थ है। वह महीने में सिर्फ एक बार अस्पताल आते हैं और हाजरी रजिस्टर में महीने भर का हस्ताक्षर कर लौट जाते हैं। इसकी शिकायत करने पर पुलिस की आईडी दिखाकर धमकी देते हैं। धौंस दिखाने के लिए नियम विरुद्ध गाड़ी में छत्तीसगढ़ शासन भी लिखाया है। इसकी शिकायत CM से लेकर चिकित्सा सचिव तक हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। साथ ही लोगों ने बताया कि डॉक्टर को कुछ कहने पर वो पुलिस की ID दिखाकर डराता चमकाता है। साथ ही सच्चिदानंद उपासने ने सरकार की निंदा करते हुए कहा कि वो इस तरह की लापरवाही करना गंभीर अपराध है, लेकिन सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। BJP प्रवक्ता होने के नाते मैंने इस मामले को लेकर ज़िम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे दस्तावेज़ के साथ कोर्ट की शरण में जाएंगे।