Aug 1, 2019
मनोज यादव- खेत पर काम कर रहे तीन ग्रामीणों पर मादा भालू ने दो शावक के साथ हमला कर दिया। इस घटना में एक ग्रामीण की हालत गम्भीर है, वहीं दो को मामूली चोंटे आयी हैं। भालू गम्भीर रूप से घायल श्यामलाल को मरा हुआ समझ कर छोड़ भागा। संजीवनी की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरबा जिले में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी व भालू ग्रामीणों पर हमला कर, उन्हें घायल कर रहे हैं। कुछ लोगों की जान तक चली गयी है। बालको वन परीक्षेत्र के बेला में मादा भालू ने दो शावक के साथ खेत पर काम कर रहे तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस घटना में एक की हालत गम्भीर है। दो लोगों को मामूली चोटें आयी है।
घटना की सूचना पाते ही वन विभाग ने घायल की जानकारी लेते हुये दी मुआवाजे की रकम
बेला निवासी 35 वर्षीय श्यामलाल ने बताया कि उसकी पत्नी जन कुंवर और एक अन्य ग्रामीण राम निवास खेत पर बोआई कर रहे थे। इस दौरान मादा भालू दो शावकों के साथ पीछे से आ घमकी और हमला कर दिया। भालू के हमले से वो बुरी तरह जख्मी हो गया और उसने भालू से जान बचाने के लिए बेहोश होने का नाटक करते हुये अपनी सांसे थोड़े समय के लिए रोक ली। भालू उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ भागा, तब जा कर उसकी जान बची। इस घटना की सूचना वन अमला को मिलते ही घायल का हालचाल जाना और उसे मिलने वाली निर्धारित मुआवजा राशि इलाज के लिए दिया। घायल श्यामलाल की हालत देख उसे संजीवनी की मदद से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।