Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग की कार्यवाई

image

Aug 1, 2019

विकास सिंह सोलंकी- इंदौर में इन दिनों खाद्य विभाग द्वारा मिलावटखोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महांमत्री रघु परमार द्वारा कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया, जिसमें मिलावटखोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया है।

खाद्य विभाग में लंबे समय से जमे अधिकारियों का होगा ट्रांसफर

इंदौर में आम जनता लगातार इन मिलावटखोरों का शिकार हो रही है। जिसके चलते खाद्य विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। कांग्रेस के प्रदेश महांमत्री रघु परमार ने कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया, जिसमें प्रमुख बातों का उलेख किया गया। जिसमें खाद्य विभाग जो सेम्पल लेता है उसकी रिपोर्ट आने में कई महीने लग जाते हैं। तब तक मामले का पटाक्षेप हो जाता है। महामंत्री द्वारा इस बात का भी जिक्र किया गया कि इंदौर में टेस्ट लेब नहीं है। बहरहाल, महांमत्री ने जल्द से जल्द ऐसे मिलावटखोरों पर सख्त कार्यवाही कराने की बात कही है। वहीं जो अधिकारी लंबे समय से इंदौर खाद्य विभाग में जमे हैं, उनका भी जल्द ट्रान्सफर कराया जाएगा जो भ्रष्टाचार फैला रहे हैं।