Loading...
अभी-अभी:

भाजपा-कांग्रेस के लिए दाल भात केंद्र बना चुनावी मुद्दा

image

Apr 2, 2019

जितेंद्र सिन्हा : महासमुंद लोकसभा चुनाव में भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह दाल भात केंद्र चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है जो एक दूसरे के ऊपर आरोपप्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे है। दरअसल एक अप्रैल से सरकार की महत्वकांक्षी योजना जो दस रुपए में भर पेट भोजन खिलाने का योजना था उसे बंद कर दिया गया है इस योजना के बंद करने का आदेश जारी होने के बाद से प्रदेश भर में संचालित दाल भात केंद्र में प्रतिदिन खाना खाने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही दाल भात केन्द्रो का संचालन करने वाले लोगों के सामने अपना जीवन यापन करने जैसी समस्या भी खड़ी हो गई हैं क्योंकि यह योजना पूर्व में भाजपा सरकार ने शुरू की थी इसलिए इस योजना के बंद होने का आदेश जारी होने के बाद भाजपा चुप कैसे बैठ सकती हैं गरियाबंद भाजपा जिला अध्यक्छ रामकुमार साहू ने भुपेश सरकार पर जम कर निशाना साधा।

एक तरफ जहां दाल भात सेंटर को बंद करने का आदेश जारी होने के बाद प्रदेश भर में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है वहीं पूरी योजना को बंद करने का आदेश को लेकर कांग्रेस महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने इसका जिम्मेदार केंद्र सरकार को बता रही हैं। वही अब दाल भात सेंटर धीरे धीरे चुनावी मुद्दा बनती नजर आ रही है।