Jul 3, 2018
राजधानी में पानी की किल्ल्त से नाराज भाजपा पार्षद दल ने आज निगम आयुक्त के दफ्तर का घेराव किया पार्षदों ने रायपुर नगर निगम के अधिकारियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सही व्यवस्था के अभाव में राजधानी के लोगों को पानी नहीं मिल पाता है और अपने अपने वार्ड मेंल लोगों का गुस्सा पार्षदों को झेलना पड़ता है।
गौरतलब है कि खारुन नदी एनिकेट सुखने की वजह से पिछले दो दिनों से पानी की भारी किल्लत हो रही है पहले एनिकेट सुखने की वजह जहां बेन्द्री गांव के किसानों को बताया गया था वहीं अब ये बात सामने आ रही है कि एनिकेट के वॉल में खराबी की वजह से जलस्तर नीचे गिर गया है।
भाजपा पार्षद दल ने आयुक्त के सामने अपनी सारे समस्याएं रखीं साथ ही समस्या का निपटारा ना होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कही हालांकि बाद में आयुक्त ने 48 घंटे के अंदर दोषी अधिकारियों पर कारवाई की बात कही है साथ ही व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया जिसके बाद पार्षदों ने अपना धरना खत्म किया।