Loading...
अभी-अभी:

सिमरियाः पन्ना जिले में एक ऐसा भी स्कूल है जहाँ एक शिक्षक औऱ 90 छात्र

image

Aug 9, 2019

पीयुष गुप्ता- प्रदेश सरकार जहाँ एक ओर शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए 30 छात्र पर एक शिक्षक की पदस्थापना सुनिश्चित करती है, लेकिन पन्ना जिले में सिमरिया तहसील अन्तर्गत एक ऐसा भी स्कूल है जहाँ मात्र एक ही शिक्षक पदस्त है औऱ 90 छात्र छात्राएं दर्ज है। आलम इस कदर बिगड़ा हुआ है कि अब शिक्षक कैसे इन 90 बच्चों को पढ़ाते होंगे, सोचने वाली बात है। जबकि स्कूल के प्राचार्य का पद एक ही शिक्षक संभाल रहा है।

पन्ना जिले शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी किस तरह की जा रही है, इसका उदाहरण हम आपको जिले के बोदा माध्यमिक स्कूल से देखने को मिल रहा है। बोदा स्कूल पुरैना जन शिक्षा केन्द्र के अन्तर्गत सिमरिया तहसील में आता है। इस स्कूल में मात्र एक ही शिक्षक पदस्थ है। जिसको प्राचार्य का पदभार भी संभालना पड़ रहा है। इस स्कूल में कक्षा 6 से 8वीं तक की कक्षाएं लगती हैं और छात्र संख्या 90 है। अब ऐसे में 90 छात्रों को एक शिक्षक कैसे पढ़ाता होगा, यह सोचने वाली बात है। जबकि गांव में प्राथमिक स्कूल भी हैं जहाँ 5 शिक्षक पदस्थ है, लेकिन जिला प्रशासन शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले इस स्कूल शिक्षकों की व्यवस्था नहीं करवा सकी है।

कैसे पढ़े कैसे आगे बढ़े, शिक्षक शासकीय कामकाज करे या छात्रों को पढ़ाई करवाये

वहीं पदस्थ शिक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि सरकारी कामकाज भी साथ में करने पड़ते हैं औऱ 90 छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी भी अकेले उठानी पड़ रही है। इससे पहले अतिथि शिक्षक की भर्ती के लिए प्रपोजल संकुल भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक अतिथि शिक्षक की भर्ती भी नहीं हुई है। अब ऐसे हम सभी कक्षाओं को साथ बैठाकर पढ़ाई कराते हैं। जब कोई सरकारी काम आ जाता है, तब स्कूल को बंद करके जाना पड़ता है। वहीं छात्र छात्राओं ने बताया कि कभी कभी स्कूल बंद रहता है, क्योंकि सर काम से बाहर चले जाते हैं। एक ही सर हैं जो हम सभी छात्रों को पढ़ाते हैं।