Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुर : राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन, विभिन्न राज्यों की 24 टीमों ने लिया हिस्सा

image

Oct 15, 2019

सुनील पासवान : बलरामपुर जिले के राजपुर में पिछले 6 दिनों से चल रहे राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर छग प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और उन्होंने फायनल मुकाबले को देखकर उसका आंनद लिया। युवा जागृति क्लब के द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की 24 टीमों ने हिस्सा लिया था और फाईनल मुकाबला रायपुर और अम्बिकापुर के बीच खेला गया।

रायपुर की सांई हॉस्टल की टीम विजेता रही
फाईनल मुकाबले से पहले कमेटी ने यहां नेशनल खेल चुकी बालिकाओं का भी मुकाबले का आयोजन किया जिसमें सरगुजा और सूरजपुर जिले की टीम एक दूसरे के आमने सामने थीं। बालिकाओं में अम्बिकापुर ने विजेता का खिताब अपने नाम किया तो वहीं पुरूष वर्ग में रायपुर की सांई हास्टल की टीम विजेता रही। दोनों टीमों के बीज काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला और अंतिम सेट तक एक एक पॉईंट के लिए टीमें लड़ती दिखाईं दीं।

छग की भूपेश सरकार हमेशा खिलाडियों के साथ है..
मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत ने कहा की एक छोटे से जगह पर राज्य स्तर का आयोजन देखकर वो काफी खुश हैं और कमेटी से उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही है।अमरजीत भगत ने कहा की छग में सरकार बनने के बाद कांग्रेस की भूपेश सरकार ने भी खेलों को आगे लाने के काफी प्रयास किया है और खेल प्राधिकरण के साथ ही अन्य योजनाओं की शुरुआत की है। उन्होंने कहा की छग की भूपेश सरकार हमेशा खिलाडियों के साथ है और उन्हें हमेशा आगे बढने का मौका देगी।