Loading...
अभी-अभी:

वनकर्मियों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

image

May 4, 2018

रायगढ़ से करीब 18 किमी की दूर पर स्थित पर्यटन स्थल रामझरना में वृक्षारोपण के लिए गए वन विकास निगम के वनकर्मियों पर आज मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।

विभाग के वन विकास निगम के मंडल प्रबंधक व उनके स्टाफ आज राम झरना पहुंचे थे जंहा उन्हें पौधे लगाने का काम करना था इस दौरान विभाग के कर्मचारियों द्वारा खुले में खाना बनाया जा रहा था तभी जलाए गए चूल्हें के आग के धुंए से परेशान होकर वहां मौजूद मधुमक्ख्यिों ने उन पर हमला कर दिया।

मधुमक्खी के अचानक हमले से भीड़ में अफरा-तफरी का माहौल हो गया इसमें मंडल प्रबंधक पृथ्वीराज सोलंकी सहित लगभग एक दर्जन वनकर्मियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। घटना के बाद घायलों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है जिसमे 5 लोग मधुमक्खी के काटने से घायल हो गए।

जिसमे दो की हालत गंभीर है जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है वही बांकी को सामान्य इलाज के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है वही विभाग अधिकारी ने बताया कि वे पौधे लगाने के लिए आये थे और खाना बनाने का चूल्हा जलया गया था जिसके धुंए से परेशान मधुमखियों ने हमला कर दिया वही इस मामले पर निजी अस्पताल के डॉ ने बताया कि 5 वनकर्मियों को लाया गया था जिसमे दो को इलाज के भर्ती किया गया है।