Loading...
अभी-अभी:

मगरलोडः सप्ताह भर से राशन नहीं मिलने से हितग्राही परेशान, कई घरों में नहीं जला चूल्हा

image

Oct 22, 2019

रोज कामकाज छोड़कर लगा रहे हैं चावल के लिए चक्कर

टी.एल. सिन्हा - नगर पंचायत ब्लाक मुख्यालय मगरलोड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान एक सप्ताह से नहीं खुली है। जसके कारण लोग परेशान हैं। वहीं कई घरों में चावल नहीं मिलने के कारण चूल्हा नहीं जला है। हितग्राही शैलेंद्र, संतोष, धनेंद्र, अखिलेश, भूपेंद्र कुमार, श्याम साहू, सरोजिनी, राधा, मीणा, शारदा, ईश्वरी, दयालुराम, राही, भूपेंद्र, श्याम, सरोजिनी, मीना, घनश्याम  सहित कई हितग्राहियों ने स्थानीय मगरलोड के व्यक्ति को सेल्समैन में रखने की मांग प्रशासन से की है। जिससे उचित मूल्य की दुकान समय पर खुले व चावल के लिए आम जनता को परेशान ना होना पड़े।

अधिकारी कुछ करने, कहने से पल्ला झाड़ रहे

हितग्राही रोज इसी उम्म4द में आते हैं कि दुकान खुला होगा और उन्हें राशन मिल जायेगा, मगर समय बेसमय रोज उचित मूल्य की दुकान खोलने से लोग परेशान हो रहे हैं। आज दुकान पर राशन नहीं मिलने पर आंदोलन करने व कलेक्टर से शिकायत करने की बात लिखी है। जिला सरकारी उप पंजीयक धमतरी किरण गुप्ता ने खाद्य अधिकारी से बात करने की बात कही। सीईओ सहकारी साहा ने सेल्समैन से बात करने के नाम पर पल्ला झाड़ दिया। वहीं खाद्य अधिकारी धमतरी आशिष चंद्राकर ने सेल्समैन से फोन से बात करने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से हटने लगे। लोग अभी तक चावल के लिए कड़ी धूप में डटे हुए हैं।