Loading...
अभी-अभी:

उमरीः भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री जब्त, 2 गोदाम किये सील

image

Oct 22, 2019

राघवेंद्र सिंह - उमरी भिण्ड से भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री का परिवहन करते हुए वाहन पकड़ा गया है। कलेक्टर भिण्ड श्री छोटे सिंह के निर्देशन में एसडीएम लहार एवं अभिहित अभिकारी श्री ओएन सिंह ने शुद्ध दूध के लिए युद्ध अभियान छेड़ रखा है। जिसके अंतर्गत कल उमरी भिण्ड में एक वाहन भारी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

ड्राइवर से पूछताछ कर गोदामों का पता लगा कर सील किया गया

जब्त वाहन से 30 बोरे माल्टोडेक्सट्रिन, 25 किलो सोडियम थायोसल्फेट, एक ड्रम दूध का आर एम बढ़ाने वाला ऑयल जब्त किया गया। ड्राइवर से पूछताछ करने एवं गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरी में स्थित दो गोदाम पर खाद्य विभाग की टीम एवं पुलिस द्वारा दविश दी गई। जहां पर उन्हें नकली दूध बनाने की सामग्री भारी मात्रा में मिली। जिसमें माल्टोडेक्सट्रिन, हानिकारक कई केमिकल जैसे सोडियम थायोसल्फ़ेट, आर एम बढ़ाने का ऑयल भारी मात्रा में पाया गया। खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोदाम पर सैंपलिंग का कार्य जारी है। दोनों गोदाम को खाद्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है।