Loading...
अभी-अभी:

भिलाई : डेंगू के चपेट से अब तक 34 लोगो की मौत, स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर पहुंचे स्वास्थ्य केद्र

image

Aug 30, 2018

चंद्रकांत देवांगन - भिलाई में डेंगू के चपेट से अब तक 34 लोगो की मौत को बाद आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर दुर्ग-भिलाई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के साथ राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने खुर्सीपार के प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र पहुंचे जहाँ क्षेत्र में डेंगू से सबसे अधिक मौतों का मामला सामने आया था इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचे जहाँ पर व्यवस्थाओ को लेकर अस्पताल प्रबंधन को दिसा-निर्देश दिये ।

स्थानीय लोगो में खासी नाराजगी

दुर्ग के जिला अस्पताल जहाँ शासन हर वर्षो करोडो रूपये का अनुदान दिया जाता है ऐसा स्थानों पर न स्वास्थ्य मंत्री गए और न जिला प्रशासन स्वास्थ्य मंत्री को वहां ले जाना शायद भूल ही गए जिला अस्पातल में स्वास्थ्य मंत्री का न जाना प्रशासन की नाकामी को छुपाने के तौर पर देख जा सकता है पिछले एक माह से डेंगू ने दुर्ग भिलाई में अपना पैर पसरा हुआ है लेकिन स्वास्थ्य मत्री जी डेंगू से 34 मौतों के बाद दुर्ग-भिलाई के दौरे को लेकर स्थानीय लोगो में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

दोषियों पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही

स्वास्थ्य मत्री अजय चंद्राकर ने अस्पताल के दौरे के बाद अधिकरियो की बैठक लेकर डेंगू प्रभावित क्षेत्रो पर ध्यानपूर्वक कार्य और साथ ही डेंगू से प्रभावित मरीजो को स्वास्थ्य सुविधाओ पर दिशा-निर्देश दिया गया है चंद्रकर ने 34 मौतों के पर किसी को जिम्मादार नही ठहराया है लेकिन अगर जिले में आने वालो समय में डेंगू से मौत होगी तो इसकी जिम्मदारी तय कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। 34 मौतों के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री यहाँ कहते हुए नजर आये कि जिला प्रशासन और समस्त अधिकारी डेंगू पर नियंत्रण को लेकर सर्वश्रेष्ट कार्य कर रहे है पर अगर जिला प्रशासन सर्वश्रेष्ट कार्य कर रहा है तो सवाल उठता है कि आखिर डेंगू 34 मौते हुई कैसे हुई और आखिर इसका जिम्मादार कौन है।