Loading...
अभी-अभी:

भूपेश सरकार के दूसरा बजट युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की उम्मीदों पर चोट

image

Mar 4, 2020

रायपुरः आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने भूपेश सरकार के दूसरे बजट को युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की उम्मीदों पर चोट बताया है। विधानसभा धरसींवा आप कार्यकर्ता हुलास साहू ने कहा कि चिटफंड कंपनियों से पीड़ित प्रदेश के 20 लाख निवेशकों के साथ महज छलावा है। उन्होंने कहा कि पहले बजट में न सही लेकिन लोगों को भूपेश सरकार की बजट 2020 से बड़ी उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि पूर्ण शराब बंदी न करके चखना सेंटर खोलना भी महिलाओं के साथ धोखा है।

कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे यह बजट उसके विपरीत

आप कार्यकर्ता हुलास साहू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे यह बजट उसके विपरीत है। इस बजट से सरकार ने प्रदेश के लाखों लोगों को निराश किया है। उन्होंने कहा है कि उक्त मुद्दों पर भूपेश बघेल सरकार द्वारा जारी वायदा खिलाफी के खिलाफ बड़ा आंदोलन तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि चिटफंड, नियमितीकरण एवं पूर्ण शराब बंदी ऐसे 3 बड़े मुद्दे थे जो प्रदेश में सत्ता परिवर्तन में मददगार बने। लेकिन अब इन तीनो मुद्दों को भूला दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।