Loading...
अभी-अभी:

विधायक पर ब्लैकमेल की सनसनी: दो करोड़ की मांग, अब परिवार से भी अवैध वसूली का नया केस

image

Jan 15, 2026

विधायक पर ब्लैकमेल की सनसनी: दो करोड़ की मांग, अब परिवार से भी अवैध वसूली का नया केस

 मध्य प्रदेश के धार जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां धरमपुरी से भाजपा विधायक कालुसिंह ठाकुर को दो करोड़ रुपये की ब्लैकमेलिंग की कोशिश हुई। आरोपी दंपती अब परिवार के सदस्यों से भी मारपीट और धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप में फंसा है। पुलिस ने महज 15 घंटों में दूसरा प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

 ब्लैकमेलिंग की शुरुआत और विधायक की शिकायत

विधायक कालुसिंह ठाकुर को झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये मांगे गए। उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसपी से की, लेकिन शुरुआती कार्रवाई न होने पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा मामला सार्वजनिक किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और धामनोद थाने में ब्लैकमेलिंग का पहला केस दर्ज हुआ। आरोपी महिला दीपिका ठाकुर और उसके साथी कासिम खान (कासिफ अली) पर आरोप है।

 परिवार पर हमला और अवैध वसूली का दूसरा केस

आरोपी दीपिका ठाकुर ने 2019 में कासिम से शादी की थी। उसके बाद से वह अपने पैतृक गांव गवलियावाड़ी में परिवार को लगातार परेशान कर रही है। 2020 से वह पिता से पैसे मांगती आई है। 20 जून 2025 को एक लाख रुपये उधार लेकर दिए गए। 31 दिसंबर 2025 को दीपिका ने 80 हजार रुपये की मांग की, मना करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। परिवार की शिकायत पर दूसरा प्रकरण दर्ज हुआ, जिसमें मारपीट, धमकी और अवैध वसूली के आरोप हैं।

 फरार दंपती की तलाश और पुलिस की तैयारी

घटना के बाद दीपिका और कासिम फरार हैं। पुलिस ने गांव में दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि आरोपी लगातार परिवार को डरा-धमका रहे थे। अब दो टीमें गठित की गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है। जांच जारी है।

 सामाजिक प्रभाव और आगे की कार्रवाई

यह मामला ब्लैकमेलिंग और पारिवारिक उत्पीड़न का गंभीर उदाहरण है। विधायक की शिकायत से शुरू हुआ सिलसिला अब परिवार की सुरक्षा से जुड़ गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी। पूरा क्षेत्र इस घटना से स्तब्ध है।

 

 

Report By:
Monika