Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाडाः वन अमले की बडी कार्रवाई, तेंदुए की खालों के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार

image

Jan 3, 2020

पंकज सिंह भदौरिया - दंतेवाड़ा में वन अमले ने बडी कार्रवाई की है। गीदम रेंज के रेंजर व कर्मचारियों ने तेंदुए की चार खालों के साथ 7 तस्करों को धर दबोचा है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीजापुर की ओर से 7 तस्कर तेंदुए की खाल लेकर कारली पहुंचे हैं और वो इसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। इसी सूचना पर एक ग्रामीण को वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनाकर तस्करों के पास भेजा और सुनियोजित तरीके से सातों तस्करों को रंगे हाथों धर दबोचा।

आरोपियों में दो सहायक आरक्षक भी शामिल

काफी दिनों से वन विभाग सतर्क होकर तस्करों को घर दबोचने के लिए निगरानी कर रहा था। सूचना पाते ही, वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुये यह कार्यवाही की, जिसमें तस्करों के पास से वन विभाग ने तेंदुए के सात नाखून और धारदार हथियार व दस मोबाईल फोन समेत तीन बाईक बरामद किया है। बताया जाता है कि आरोपियों में दो सहायक आरक्षक भी शामिल हैं जो बांगापाल थाने में पदस्थ हैं। यह काफी दुखद बात है कि जिसे वन संरक्षण का काम सौंपा गया हो, वही भक्षक बन जाये। सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कारवाई की जा रही है।