Loading...
अभी-अभी:

इछावरः विभाग की अनदेखी के चलते धडल्ले से चल रहा रेत का अवैध करोबार

image

Jan 3, 2020

संतोष बौध - सिहोर जिले इछावर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए बिना रायल्टी एवं क्षमता से अधिक रेत से भरे चार डंपरों को पकडा। जिस पर इछावर SDM का कहना है कि हम सभी रेत के डम्फर पर कार्यवाही करते हैं। जबकि सच्चाई ये कि रोज रात या दिन में इक्का दुक्का डम्फर पर ही कार्यवाही होती है। रात भर और दिन में इछावर तहसील के सामने से सैकड़ों डम्फर निर्बाध निकल रहे हैं, उन पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है।

पकड़े गये डंपर हुये फरार

शुक्रवार को सुबह-सुबह 6 बजे के बाद एक बार फिर इछावर नसरूल्लागंज रोड पर डंपरों का सिलसिला बडी संख्या में निकलना शुरू हुआ, लेकिन इछावर नसरूल्लागंज स्टेट हाईवे पर जब इछावर मण्डी के पास एसडीएम के द्वारा पकड़ा गया तो फिर वह कैसे फरार हो गया। एक बिना नम्बर वाले ओवर लोड डंपर को इछावर पूलिस की 100 वाहन ने अपनी डूयटी दे रहे पूलिस कर्मचारियों से पकडे गये वाहन को थाने ले जाने को कहा, लेकिन बडी बात यह है कि एसडीएम के द्वारा पकडा गया डम्फर इछावर थाने नहीं पहुंचा। बीच रास्ते में गायब होना 100 डायल कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ी कर रहा है। कार्यवाही के दौरान भी डंपर का बीच रास्ते से गायब हो जाना, प्रशासन की कार्यवाई पर सवालिया निशान पैदा कर रहा है और रेत माफियाओं पर साठगांठ की ओर इशारा करता है।

औपचारिकता के तौर पर ही की जाती है कार्यवाही

वहीं इसके बाद इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा ने थोडी ही दूरी पर तीन डंपर जिनके नम्बर हैं, एम.पी.फोर जी3442, एमपी जी.ए37, 3000 एवं एमपी 42, जी 3000 बताया जाता है, जो बिना रायल्टी के ओवर लोड रेत से भरे थे। उन्हें इछावर ग्राम खैरी सेवानिया रोड पर पकडा गया था, लेकिन पकडे गये डंपरों को इछावर थाने में लाने के लिये लगभाग 5 घटों से अधिक का समय लग गया। जो इछावर प्रशासन की रेत माफियाओं की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान पैदा करता है। इछावर में विभागीय अनदेखी के चलते अवैध रेत का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है। इछावर से रेत के अवैध डंपर सुजालपुर इन्दौर भोपाल सीहोर आष्टा सहित कई नगरों में प्रति दिन सैकडों की संख्या में निकलते रहते हैं। कभी कभार औपचारिकता के तौर पर कार्यवाही की जाती है।