Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस को बड़ा झटका, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एनएसयूआई जिलाध्यक्ष और विस अध्यक्ष ने दिया सामूहिक इस्तीफा

image

Nov 6, 2018

रामेश्वर मरकाम : धमतरी में नाम वापसी के अंतिम दिन जिला कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष एनएसयूआई जिलाध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है ये धमतरी और कुरूद में कांग्रेस के टिकट विकरण से उपजा असंतोष है। इस्तीफा देने वाले तीनो विंग ने कांग्रेस के बागी प्रत्याशी आनंद पवार के पक्ष में काम करने का भी ऐलान कर दिया है इस झटके का बड़ा खामियाजा धमतरी और कुरूद में कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है।

धमतरी कांग्रेस में टिकट वितरण से उपजा असंतोष अब बड़ा रूप ले चुका है टिकट वितरण से पहले प्रबल दावेदार माने जा रहे। आनंद पवार ने जैसे ही पार्टी और पीसीसी सचिव केद से इस्तीफा दिया उसके फौरन बाद धमतरी युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरूगोपाल गोस्वामी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गौतम वाधवानी और विधानसभा अध्यक्ष रेहान वीरानी ने भी अपनी कार्यकारिणी के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इनके कुछ देर बाद ही जिला पंचायत सदस्य और बतौर निर्दलीय नाममांकन करने वाले, नीशू चंद्राकर ने भी पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी और आनंद पवार के पक्ष में नामांकन भी वापस ले लिया।

सुबह से एक के बाद एक इस्तीफो के सिलसिले को कांग्रेस के लिये बड़ा झटका कहा जा सकता है और पार्टी के घोषित उम्मीदवार गुरूमुख सिंह होरा के लिये मुश्किले काफी बढ़ गई है। क्योंकि चुनाव में संगठन के लिये काम करने में युवा कांग्रेस एनएसयूआई जैसे युवाओ के संगठन और उनकी पैठ का काफी महत्व रहता है इस्तीफे के बाद सभी पदाधिकारियो ने अपने इस्तीफे का कारण बताया।

वहीं इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने इस्तीफों की जानकारी नहीं होने की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की। बता दें कि गुरूमुख सिंह होरा को धमतरी से लगातार तौछी बार टिकट मिली है वो दो बार से लगातार विधायक भी है लेकिन इस बार होरा के जीत की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है। वहीं भाजपा को भी इससे फायदा होता दिख रहा है लेकिन मजबूत समर्थन के चलते आनंद पवार का मैदान में आना साफ बता रहा है धमतरी का मुकाबला अब त्रिकोणीय होने वाला है।