Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल कन्नौज का कट सकता है टिकट

image

Nov 6, 2018

त्रिलोक राठौर - धार जिले की धरमपुरी विधानसभा से वर्तमान विधायक कालू सिंह ठाकुर (भाजापा) ने नामांकन फॉर्म खरीदकर उसे भरने की तैयारी कर ली है कालू सिंह ठाकुर 6 नवम्बर को अपना नामांकन फॉर्म जमा करेंगे कालू सिंह ठाकुर ने बताया कि पार्टी की ओर से संकेत मिले हैं कि धरमपुरी विधानसभा का टिकट बदला जा सकता है इसलिए पार्टी के आदेश पर नामांकन फॉर्म भरने की तैयारी कर रहा हूं कालू सिंह ठाकुर 6 नवंबर को हजारों की संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन फॉर्म जमा करेंगे कालू सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि लगातार भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी गोपाल कन्नौज का धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हो रहा है इसलिए पार्टी टिकट बदलने पर विचार विमर्श कर रही है।

पार्टी की ओर से आदेश आया है इसलिए नामांकन फॉर्म की तैयारी कर रहा हूं मैं मीडिया से चर्चा के दौरान कालू सिंह ठाकुर का दर्द भी सामने आया कालू सिंह ठाकुर ने बताया कि वह 2013 के विधानसभा चुनाव में मैने कांग्रेस के पंचीलाल मेड़ा को 7 हजार से अधिक मतों से हराया था, और कांग्रेस से धरमपुरी विधानसभा सीट छीनकर भाजपा की झोली में डाली थी पर, भारतीय जनता पार्टी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में धरमपुरी विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने से पहले किसी भी तरह से मेरे से चर्चा नहीं की गई।

फिलहाल कालू सिंह ठाकुर का यह दावा है कि पार्टी ने संकेत दिए हैं कि आप नामांकन फॉर्म जमा करें इसलियें में पार्टी के संकेतों के आधार पर में आज नामांकन फॉर्म लेकर कल जमा करने की तैयारी कर रहा हूं वही कालू सिंह ठाकुर ने बताया कि यदि पार्टी मुझे आदेश देगी तो मैं तुरंत ही अपना नामांकन फार्म निकाल लूंगा और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार प्रसार में लग जाऊंगा।