Loading...
अभी-अभी:

कोण्डागाँवः वैट टैक्स की बढ़ोत्तरी पर भाजयुमो का उग्र आंदोलन, फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

image

Aug 11, 2019

खिरेन्द्र यादव- भारतीय जनता युवा मोर्चा कोन्डागाव के द्वारा भूपेश सरकार द्वारा वेट टैक्स बढ़ा पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस की सरकार ने सत्ता हासिल करने के लिए जो जन कल्याण से जुड़े वायदे किए थे। इन वायदों को देख कर ही जनता ने कांग्रेस की सरकार का चुनाव किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भूपेश सरकार नित्य दोगले कर्म करते हुए प्रदेश की जनता को पीड़ा और धोखा देने का काम कर रही है। पहले किसानों के कर्जे को माफ करने की बात कर सिर्फ बड़े किसानों का की कर्जा माफ किया गया, जबकि मध्यम, लघु व सीमांत किसान आज भी कर्ज माफी की बांट जोह रहे हैं। युवाओं को बेहतर रोजगार व स्वरोजगार देने की बात कही गई थी। आज तक रोजगार के संबंध में चर्चा तक करने का समय भूपेश सरकार के पास नहीं है। इससे राज्य के लाखों युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। शराब बंदी की बात करने वाली कांग्रेस की सरकार ने शराबबंदी तो दूर बल्कि और अधिक राजस्व प्राप्ति के लिए शराब दुकानों के समय सीमा को बढ़ा दिया है।

पूरे प्रान्त में सभी जिलों में उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी

साथ ही 5000 प्रतिवर्ष राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। जो कांग्रेस सरकार व भूपेश बघेल की घटिया मानसिकता को दर्शाता है। अब वेट टैक्स बढ़ाकर पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगभग दो रुपए पचास पैसे की वृद्धि कर भूपेश सरकार ने अपनी झूठी व दोगली वास्तविकता से लोगों को अवगत करने कराने का काम किया है। प्रदेश भूपेश सरकार की लगातार झूठ बोलने की क्रिया का और राज्य के गणमान्य नागरिकों को ठगने के कुचक्र का भारतीय जनता युवा मोर्चा खड़ा विरोध करती है। यदि भूपेश सरकार अपने वेट टैक्स की बढ़ोतरी को वापस नहीं लेती तो युवा मोर्चा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की होगी। यदि जल्द वैट टैक्स बढ़ोत्तरी की वापसी नहीं हुई तो भाजयुमो पूरे प्रान्त में सभी जिलों में उग्र आंदोलन कर भूपेश सहित कांग्रेस का पुतला फूंकेंगी। साथ ही उग्र आंदोलन कर राज्य की जनता को वास्तविक न्याय व कांग्रेस मुक्त प्रान्त की शंखनाद करेगी।