Loading...
अभी-अभी:

आरंगः छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

image

Aug 11, 2019

टुकेश्वर लोधी- आरंग के सतनामी समाज भवन में छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर समाज के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राज्य के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मौजूद रहे। उनके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति के प्रभारी हरनाम सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. डहरिया ने मिनीमाता को याद करते हुए कहा कि मिनीमाता ने एक सांसद के रूप में बहुत काम किये। उन्होंने छत्तीसगढ़ को राज्य का सपना देखा था, जो पूरा हो चुका हैं और मिनीमाता जो काम अधूरा छोड़कर चल बसी, उसे कांग्रेस सरकार पूरा करेगी। उसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का विकास करने का संकल्प लिया।

मजदूर हितों और नारी शिक्षा के प्रति भी जागरुक रहीं

कार्यक्रम में पधारे हरनाम सिंह ने भी मिनीमाता के संघर्षों को याद किया और कहा कि मिनीमाता के संघर्षों का ही नतीजा है जिनके कारण आज छत्तीसगढ़ राज्य बना है। उन्होंने सांसद रहते हुए अपने क्षेत्र की गरीबी, अशिक्षा तथा पिछड़ेपन को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। देश को कांग्रेस ने ही पहली महिला राष्ट्रपति, महिला प्रधानमंत्री, महिला अध्यक्ष और महिला सांसद दिया हैं। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने आरंग के प्रमुख चौक चौराहों को गुरु घासीदास बाबा और मिनीमाता के नाम पर करने की मांग मंत्री जी से की हैं। आपको बता दें, मिनीमाता ने 1952 से 1972 तक लोकसभा में सारंगढ़, जांजगीर तथा महासमुंद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। मजदूर हितों और नारी शिक्षा के प्रति भी जागरुक और सहयोगी रहीं। बाल-विवाह और दहेज प्रथा को दूर करने के लिए समाज से संसद तक उन्होंने आवाज उठाई।