Loading...
अभी-अभी:

कवर्धाः मौत को आमंत्रण दे रहा नेशनल हाइवे पुल, 5 वर्षों से पुल है क्षतिग्रस्त

image

Aug 17, 2019

हिमांशु सिंह ठाकुर- पंडरिया-कवर्धा नेशनल हाइवे सडक़ को जोड़ने वाला पुराना पुल 45 से 50 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। जिसे लेकर इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की थी, परंतु लोगों के इस मांग को पूरा भी नहीं किया गया। अब पिछले 5 वर्षो से पुल की हालत बद से बदत्तर हो चुकी है जो कि यह पुल मौत को दावत देता दिखाई दे रहा है। जिसे आज तक किसी प्रशासनिक अधिकारी व जन प्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे लोगों को अपने जान का खतरा मंडराता नज़र आ रहा है।

पंडरिया-कवर्धा नेशनल हाइवे सड़क को जोड़ने वाले पुल निर्माण की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है जिसका अंदाज़ा भी नही लगाया जा सकता। विगत पिछले 5 वर्षों से इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगों पर खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसका खामियाजा नेशनल हाइवे के सड़कों पर आवागमन करने वाले राहगीरों को भुगतनी पड़ सकती है। जिसकी सुध लेने वाला कोई भी प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि नहीं है।

पंडरिया लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की लापरवाही के चलते पुल की खस्ता हालत

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पुल निर्माण के लिए कई जन प्रतिनिधियों ने हामी तो भरी परंतु यह पुल जस का तस ही बन कर रह गया। वहीं पुल बुरी तरह से जर्जर हालत में दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक पंडरिया लोक निर्माण विभाग के अधिकारी की लापरवाही के कारण पंडरिया से कवर्धा नेशनल हाइवे सड़क को जोड़ने वाले पुल निर्माण में लोगों को जान-माल का खतरा बना हुआ है, जिससे कभी भी इस पुल से बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। वहीं ग्रामीणों ने चर्चा के दौरान बताया कि इस नेशनल हाइवे सड़क मार्ग पुल से बड़े-बड़े ओवर लोडेड वाहनों का आवागमन भी तेजी से रहता है जहाँ इस ओर एक तरफ 2 शुगर फैक्ट्री और स्कूल भी है। जहां स्कूल वाहनों का लगातार आवागमन रहता है, जिसमें कभी भी बच्चे इस घटना के शिकार हो सकते हैं। लोगों ने बताया कि पूर्व में भी एक आदमी और पशु की पुल से नीचे गिरकर मौत हो चुकी है। इस संबंध में जल्द से जल्द नए पुल निर्माण बनाये जाने की मांग स्थानीय निवासियों व ग्रामीणों ने शासन व प्रसाशन से की है।