Loading...
अभी-अभी:

एफडीआई व ऑनलाइन व्यापार के विरोध में व्यापारिक संस्थाओ ने मोर्चा खोलने की तैयारी की शुरु

image

Sep 23, 2018

चंद्रकांत देवांगन - देश में एफडीआई व ऑनलाइन व्यापार के विरोध में जिले की 22 विभिन्न व्यापारिक संस्थाओ ने मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है लगातार व्यापार में गिरावट सरकार की नीतियों से व्यापारी को होने वाले नुकसान के चलते व्यावसायिक संगठनो ने यह निर्णय लिया है जिसके चलते व्यापारियों ने 28 सितम्बर को एक दिवसीय शहर बंद का आव्हान कर रहे है व्यापारियों की माने तो बड़े संस्थाओ के फुटकर व्यापार में आने से व्यापारियों को बहुत ही ख़राब स्थितियों से गुजरना पद रहा है।

जिसके चलते उन्हें मंदी की मार झेलनी पड़ रही है वही सरकार विदेशी निवेश और उनके व्यापार के प्रति अपना नरम रवैया दिखा रही है जबकि स्थानीय व्यापार को टैक्स के बोझ में डूबा कर रख दी है अगर सरकार ने अपनी पॉलिसी में बदलाव नही किया तो वह दिन दूर नही जब व्यापारियों को मनरेगा में मजदूरी और रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शरण लेनी पड़ेगी।

बहरहाल व्यापारिक संगठनो ने 15 सूत्रीय मांगो के साथ 28 सितम्बर को एक दिवसीय शहर बंद का आव्हान किया है जिसमे हर तरह के संगठनो ने उन्हें अपनी सहमती प्रदान की है व्यापारियों का यह बंद केंद्र सरकार के लिए सांकेतिक ज़रूर है पर उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद सरकार नियमो में बदलाव नही करेगी तो व्यापारियों का उग्र आन्दोलन भी सरकार को झेलना पड़ेगा।