Loading...
अभी-अभी:

CG NEWS: छग-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सली, AK 47 समेत हथियार जब्त

image

Mar 19, 2024

CG NEWS: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली थाने और उससे लगे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये.

Chhattisgarh Naxalite killed: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी जीत मिली है. पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए हैं. चारों माओवादी तेलंगाना राज्य समूह के बताए जा रहे हैं.

मुठभेड़ कोलामारका जंगल में हुई. घटना की पुष्टि इंस्पेक्टर शिव पाटिल ने की. पुलिस की एक टीम फिलहाल मौके पर मौजूद है. बता दें कि घटना स्थल पर नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए गए लॉन्चर और बंदूकें भी बरामद की गई हैं. पुलिस ने बताया कि सर्चिंग में और भी नक्सलियों के शव मिलने की संभावना है.

इस संबंध में एसपी गढ़चिरौली नीलोत्पल ने बताया कि गढ़चिरौली के कोलामरका पहाड़ियों के पास सी60 और सीआरपीएफ क्यूएटी की कई टीमों के संयुक्त अभियान में चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

इन नक्सलियों के पास से एक एके 47, एक कार्बाइन और दो देशी बंदूक समेत नक्सली साहित्य और सामग्रियां भी बरामद की गईं. नक्सलियों पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा 36 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

Report By:
Author
ASHI SHARMA