Loading...
अभी-अभी:

आरंगः अरपा पैरि के धार, महानदी है अपार, बना छग का राजगीत,  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

image

Nov 4, 2019

राज्योत्सव के तीसरे दिन साइंस कॉलेज के राज्योत्सव मंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ी साहित्यकार डॉ नरेन्द्र वर्मा द्वारा रचित गीत "अरपा पैरि के धार, महानदी है अपार" को राजगीत बनाने की घोषणा की गई है। इसकी घोषणा किये जाने पर कौशल साहित्य कला मंच आरंग ने मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए इसे पूरे प्रदेश के लिये गर्व का विषय बताया है।

छत्तीसगढ़ी व हिंदी साहित्य को लोकप्रिय बनाना उद्देश्य

मंच के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि मंच का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी व हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार के साथ-साथ लोककला, लोकगीत व लोकसाहित्य के लिये मंच भी मुहैया कराना है। सरंक्षक अनुपनाथ योगी ने बताया कि मंच के सदस्यों महेन्द्र कुमार पटेल व अरविन्द कुमार वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के छत्तीस गढ़ो पर गीत वीडियो बनाकर अभिनय भी किया है, जिसे राज्योत्सव में दिखाया गया है। इस अवसर पर मंच के सदस्यों हरीश दीवान, माणिकलाल मिश्रा, अरविन्द वैष्णव, मितांजली महंती, रीति सोन पिपरे, छत्रधारी सोनकर, महेंद्र पटेल, प्रतीक टोन्द्रे, तृप्ति शर्मा, डॉ तेजराम जलछत्री आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।