Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

image

Nov 4, 2019

अज़हर शेख - धार जिले के बाग़ टांडा के बदमाश इंदौर में सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर चोरी जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर अपने जिले में भाग जाते हैं। जहां पुलिस को भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकड़ने में काफी मशक्क्त करनी पड रही थी, लेकिन आखिरकार पुलिस ने दो ऐसे शातिर नकाबजन टांडा के रहने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने इंदौर के एक ही थाना क्षेत्र में 13 चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इन के कब्जे से 15 लाख का चोरी का माल भी जब्त किया है। 

गिरोह के अन्य आरोपी हैं फरार, तलाश जारी

इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने दो ऐसे नकाबजनों को पकड़ने में सफलता मिली है, जो इंदौर में चोरी की घटना को करने से पहले एक से दो दिन अपने टारगेट सूने मकानों को पहले निशाना बनाते थे। फिर पूरी प्लानिंग से ये गिरोह उस घर में रात के अँधेरे में पहुंचकर चोरी करता था। रात के अँधेरे में ही रात्रि गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग जाते थे। बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस काफी परेशानी में आ गई थी। उसके बाद पुलिस ने ऐसे चोरी नकाबजनी करने वालों की तलाश शुरू की, तो उसके बाद ये गिरोह के दो सदस्य पुलिस के हत्थे लग गये। पकड़े गए आरोपियों में करण सिंह और अंतर सिंह है। वहीं इस गिरोह के अन्य आरोपी फरार है।