Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ सरकार शहीद जवानों के पूरे परिवार के साथ खड़ी है - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

image

Mar 23, 2020

रायपुरः छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 17 जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि नक्सलियों को जड़ से उखाड़ कर फेकेंगे। सीएम ने आगे कहा कि घायल जवानों से बातचीत में पता चला है कि मुठभेड़ में नक्सली भी लगातार गिरते रहे। छत्तीसगढ़ सरकार शहीद जवानों के पूरे परिवार के साथ खड़ी है। हालांकि उनकी कमी पूरी नहीं हो सकती है। उन्होंने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा है कि सरकार की रणनीति में कोई कमी नहीं, आईबी में कोई चूक नहीं हुई है।

सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुई थी मुठभेड़

जैसा कि ज्ञात है भारत के राज्य छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगल में नक्‍सलियों के साथ मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं। कल यानी शनिवार को नक्‍सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद ये जवान लापता हो गए थे। जिनकी शिद्दत के साथ तलाश की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि लापता सुरक्षा बल के 17 जवानों के शव बरामद कर लिए गए। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने 17 जवानों की शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में घायल 14 जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई थी। इसमें पांच नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाकर रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल 14 जवानों में से तीन की हालत नाजुक बताई ताती है। इस घटना के बाद मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी।