Loading...
अभी-अभी:

संक्रमण  को देखते हुये मॉस्क की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शार्ट टेंडर

image

Mar 23, 2020

रायपुरः प्रदेश में मॉस्क की कमी को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शार्ट टेंडर जारी किया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन ने ट्रिपल लेयर मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स और एन—95 मास्क के लिए यह टेंडर जारी किया है। बता दें कि सीजीएमएसई ने 20 मार्च को टेंडर जारी किया था और टेंडर जमा करने के लिए 23 मार्च शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया है। आपदा प्रबंधन क्रय समिति ने मास्क की कमी को देखते हुए टेंडर कराया है। आपदा के समय भंडार क्रय नियम में छूट मिलती है, इसके कारण ही तीन दिन में पूरी प्रकिया की जा रही है।

राज्य में स्थानीय खरीदी समिति भी बनी

राज्य में स्थानीय खरीदी समिति भी बनी है। इस टेंडर के माध्यम से यह कोशिश की जा रही है कि देशभर में जो कंपनियां मास्क निर्माण करती है और वे आवश्यकता पड़ने पर सप्लाई कर सके। यहीं नहीं विभाग आउटसोर्सिंग भी करना चाहता है। कुछ जिलों में स्टॉक शून्य हो गया है, जिसे पूरा करने की दिशा में यह टेंडर आमंत्रित किया गया है। इसमें मूल्य और कंपनी के बारे में जानकारी ली जाएगी। सरकार ने कोरोना का प्रभाव शुरू होने से पहले ही मास्क कंपनी से मूल्य अनुबंध खत्म किया था। कंपनी का 1 रुपए 20 पैसे का मूल्य अनुबंध था, जिसे अधिकारियों ने यह कहकर खत्म कर दिया कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मूल्य ज्यादा है।