Loading...
अभी-अभी:

सीएम की नकली खाद बीज बेंचने वालो से सांटगांठ : कांग्रेस नेता

image

Jun 7, 2018

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एआईसीसी के लोगों के साथ पिछले तीन दिनों में सरगुजा की 14 विधानसभा मे संकल्प शिविर का आयोजन किया। लेकिन कांग्रेस का बतौली मे आयोजित अंतिम शिविर में आज कांग्रेस के नेताओं की जबरदस्त जुबान फिसली और सीएम पर कई गंभीर आरोप लगा डाले।

सरगुजा जिले के बतौली मे आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में एआईसीसी मेंबर और राहुल गांधी के खास डां चंदन यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया उसके बाद आए वक्ताओं ने एक एक करके पीएम और छत्तीसगढ़ के सीएम पर एक के बाद एक जुबानी बम फेंके। इसी बीच मंच पर आए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया ने तो भारतीय जनता पार्टी को चौरहा पार्टी कह कर बवाल मचा दिया। डहरिया ने कहा कि जो पार्टी किसानों के मामले में हमारे घोषणा पत्र तक को चुरा लेती है वो चौरहा पार्टी है हालांकि फिर इलेक्ट्रानिक मीडिया के सवालों के जवाब मे डहरिया ने अपनी बात में थोडा सुधार किया और कहा कि प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है भारतीय जनता पार्टी चोर पार्टी है।

नकली खाद बीज बेंचने वालों से सीएम की सांठगांठ
हालांकि इसके बाद अंत में मंच पर समापन स्पीच देने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और बोलते बोलते वो एक बार फिर सीएम को डंश मारने से नहीं चूके और कहा प्रदेश में किसान परेशान है किसानों को नकली खाद  बांटे जा रहे हैं और प्रदेश के सीएम कुछ नहीं बोलते हैं मतलब साफ है कि नकली खाद बीज बेंचने वालो से उनकी सांटगांठ है।

चुनावी समर का हुआ आगाज 
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 10 जून को अम्बिकापुर आने वाले है उससे पहले कांग्रेस ने सरगुजा की 14 विधानसभा संकल्प शिविर के माध्यम से में चुनावी समर का आगाज कर दिया है लेकिन देखना यह है कि अमित शाह के दौरे के बाद कांग्रेस का यही माहौल स्थापित रहता है फिर अमित असर मे इनका असर फीका पड जाता है।