Loading...
अभी-अभी:

करोड़ों रुपए का चना मसूर बारिश में भीगा, अधिकारी ने दिये गैर जिम्मेदाराना बयान

image

Jun 7, 2018

कुरवाई आज मौसम ने अपना मिजाज बदला और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई बारिश में समर्थन मूल्य केंद्रों पर खरीदा गया हजारों कुंटल चना मसूर बारिश के पानी से भीग गया सोसायटी के जिम्मेदारों द्वारा इस चना मसूर को ढ़कने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।

करोड़ों रुपए का नुकसान

चना मसूर भीगने से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान होगा मगर जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया अब यहां पर लगभग 4 से 5 हजार कुंटल चना मसूर भीग गया है और कोई जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है जब इस संबंध में कुरवाई समर्थन मूल्य केंद्र के सेक्रेटरी अरशद खान से इस संबंध में बात करनी चाही तो उनका बड़ा गैर जिम्मेदाराना बयान रहा।

अधिकारी ने कहा जिम्मेदार कोई नहीं है

उन्होंने कहा यह तो प्राकृतिक आपदा है कल को अगर कयामत आ जाती है तो हमारी जिम्मेदारी रहेगी क्या इस संबंध में जब अनुविभागीय अधिकारी संदीप अष्ठाना से मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा जिम्मेदार कोई नहीं है यह सोसाइटी की ही जिम्मेदारी है अनाज इतना ज्यादा हो गया है कि उसे रख पाने में दिक्कत आ रही है।

नही है पर्याप्त गाड़ी

जब मीडिया ने उनसे पूछा क्या कारण है कि परिवहन इतना धीमा चल रहा है तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा पर्याप्त गाड़ी उपलब्ध नहीं कराई गई और आसपास के भंडारण केंद्र भी भर गए हैं माल भंडारण के लिए नए केंद्रों की खोज की जा रही है इस वजह से यह स्थिति निर्मित हुई इन सब बातों से अलग अपना गल्ला भीग जाने से परेशान नाराज किसान इकट्ठा होकर बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आए।