Loading...
अभी-अभी:

जिला मुख्यालय के सामने किसानो ने किया धरना प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी

image

Jun 7, 2018

राजनादगांव जिले के हजारो किसानो ने आज कलेक्ट्रेट के सामने में बैठकर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया वही पिछले तीन महीने से चना की समर्थन मूल्य की मांग को लेकर जिले के किसान आंदोलन कर रहे है वही इस आंदोलन में किसान नेता सुदेश टीकम पिछले 20 मई से आमरण अनशन पर बैठे है और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

किसानो के लिए मौन धारण और श्रद्धांजलि दी गई

आंदोलन को सरकार के द्वारा ध्यान नहीं देने और वादा खिलाफी को लेकर किसानो में भरी आक्रोश दिख रहा है सरकार की इस आढिल रव्वैये को देखते हुए किसान नेता सुदेश टीकम ने आंदोलन स्थल में अनशन को तोडा वही आज हजारो किसानो ने फ्लाई ओवर के निचे दो मिनट का मौनरखकर किसान आंदोलन मंदसौर में 6 जून 2017 को शहीद हुए किसानो के लिए मौन रखा और श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री नही मिले किसानो से

किसानो ने आज मुख्यमंत्री की चुप्पी तोड़ने के लिए रणनीति भी बनाई वही किसान नेता सुदेश टीकम का कहना है की मुख्यमंत्री के गृह जिला राजनादगांव में किसान मुख्यमंत्री से सवांद करना चाहते है और किसान सवांद के लिए मुख्यमंत्री को बकायदा निमंत्रण भी दिया गया है बावजूद मुख्यमंत्री ने आज तक किसानो को मिलने के लिए न ही समय दिया और न ही किसी अधिकारी ने आकर सवांद किया।

नही दिया गया सालो से बोनस

प्रदेश में घोर अकाल के बावजूद सरकार द्वारा किसानो की कर्ज माफ़ी नहीं करना और शक्ति से ऋण वसूली करना किसानो से 13 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना और सरकार के द्वारा पुरे पांच सालो का बोनस देने की घोषणा के बावजूददो सालो का बोनस भुगतान कर वादा खिलाफी करने की बात कही और आने वाले चुनाव में इसके परिणाम भुगंते की बात कही ।